देहरादून, फरवरी 4 -- दून विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को लेकर मंगलवार को एक जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान अपने संदेश में विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि बेहतर कल के लिए सड़क सुरक्षा महत्वपूर्ण साबित होगी। कार्यशाला में जनाक्रोश संगठन के जसबीर बर्त्वाल और संयोजक विनोद असवाल ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि सड़क पर आवागमन के समय यातायात के नियमों का पालन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा हम सबका उद्देश्य होना चाहिए। समाज में आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएँ विचलित करने वाली हैं, इसलिए युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और साथ ही समाज को जागरूक करने में आगे ...