मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला में चल रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बेहतर करने वाले 55 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) और पर्यवेक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। जिला निर्वाचन विभाग कार्यक्रम आयोजित कर उनको सम्मानित करेगा। इसकी घोषणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान की। डीएम ने बताया कि हर विधानसभा से पांच-पांच बीएलओ को चयनित किया गया है। इस तरह कुल 55 बीएलओ/पर्यवेक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इन सभी ने विशेष पुनरीक्षण कार्य में बेहतर तरीके से कार्य संपादन किया है। इनको सम्मानित करने से अन्य लोगों को भी और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। आगे बताया कि जिले में पूर्व अनुमोदित मतदान केंद्रों की संख्...