वाराणसी, मई 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विभिन्न जनपदों की 265 महिला मुख्य आरक्षियों का 30 दिनी प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद मंगलवार को पुलिस लाइन के हॉल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला मुख्य आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बड़ाखाना का आयोजन हुआ। उन्नति कोर्स परीक्षा में अनीता चतुर्वेदी प्रथम, बिन्दु सिंह द्वितीय रहीं। बैडमिंटन प्रतियोगिता में वन्दना अग्निहोत्री एवं किरन प्रथम, रामा शर्मा एवं ज्योति की जोड़ी द्वितीय रही। 1.5 किमी की दौड़ में कल्पना देवी, सुधा यादव, मेस प्रबंधन में सरिता यादव, कुसुमलता भदौरिया क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय रहीं। 30 दिनी प्रशिक्षण में शारीरिक दक्षता, विधिक प्रावधानों की जानकारी एवं अनुशासन, आचरण, कर्त्तव्यन...