नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- ठंड के मौसम में वर्किंग महिला हों या कॉलेज गर्ल्स सभी के लिए आउटफिट डिसाइड करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। खासकर उन जगहों पर जहां अधिक ठंड पड़ती है। ऐसे में वूलन कुर्ता सेट्स एक बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। ऑफिस जाना हो या कॉलेज या फिर आउटिंग प्लान कर रही हों, वूलन कुर्ता सेट्स को किसी भी ओकेशन पर मिनटों में स्टाइल कर सकती हैं। वहीं रोजाना घर पर कैरी करने के लिए भी यह बेस्ट ऑप्शन है। ये ट्रेंडी और लेटेस्ट विंटर कुर्ता सेट महिलाओं को बेहद पसंद आएगा। वूलन A लाइन कुर्ता के साथ प्लाजो पैंट आयेगा, इसकी फैब्रिक हल्की और आरामदायक है, जो शरीर को पूरी तरह से गर्म रखती है। वर्किंग महिलाएं इसे ऑफिस वियर के तौर पर कैरी कर सकती हैं। वहीं आउटिंग और शॉपिंग के दौरान ये एलिगेंट लुक देगा। इसमें अलग-अलग कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं, किसी भी विकल...