नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में बेहतर सड़क, सुरक्षित और नवाचारी यातायात परियोजना की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने से पहले उसके भौतिक नक्शे (योजनाएं) आमंत्रित किए जाएं और पारदर्शी ढंग से उनका मूल्यांकन किया जाए, ताकि उन्हें लागू करने का स्पष्ट रास्ता मिल सके। उक्त बातें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कही। आईआईटी दिल्ली और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) के विशेषज्ञों के साथ एक संवाद में टम्टा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम परंपरागत निर्माण पद्धतियों से आगे बढ़ें और प्रगतिशील, बहु-क्षेत्रीय योजनाओं पर काम करें। उन्होंने एक राष्ट्रीय नवाचार अभियान और 'इनोवेशन चैलेंज की भी घोषणा की, जिससे भविष्य के अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर...