भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खेल की सबसे बड़ी खासियत है कि वह किसी को भी एक अनुशासित अैर बेहतर इंसान बनाता है। भागलपुर की धरती खेल को लेकर धनी है। यहां की प्रतिभाएं राज्य ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर चुके हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन भी खेल सुविधाओं को लेकर सैंडिस कंपाउंड में सक्रिय है। इसके लिए जिला खेल विभाग को भी खेल संसाधनों को विकसित करने के लिए जगह दी गई है। यह बातें जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को सैंडिस कंपाउंड में जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के मौके पर संबोधित करते हुए बतौर उद्घाटनकर्ता कही। एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि खेल विधाओं में जाने वाले बच्चे कुछ नहीं कर सकते हैं, यह बातें अब मिथ्या है। अब खेल में बेहतर करने वाले खिलाड़ी उंचाई को प्राप्त करते हैं। हमे...