किशनगंज, मई 19 -- बिशनपुर।निज संवाददाता प्रस्तुति नागेन्द्र सिंह कनकई नदी पर असुरा- निसन्दरा घाट पर पुल निर्माण की सख्त जरूरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के क्रम में असुरा निसन्दरा घाट पर पुल निर्माण की घोषणा किए जाने से इस क्षेत्र के लोगों की उम्मीद जगी है । पुल निर्माण के स्थल को लेकर दो गुटों की अपनी अपनी राय है। कुछ लोगों की मांग है कि पुल का निर्माण मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित स्थल पर ही की जाए, कुछ लोगों की मांग है कि पुल का निर्माण विभाग के द्वारा चयनित स्थल पर हो। लोगों में हुए गतिरोध के बाद डीएम विशाल राज ने मौके पर पहुंच पुल निर्माण के स्थल का जायजा लिया और लोगों को उचित स्थल पर पुल निर्माण करवाने का भरोसा व आश्वासन दिया। डीएम ने कहा कि पुल का निर्माण तय मानक के अनुरूप ही स्थल पर होगा ताकि पुल के निर्माण ...