नोएडा, अप्रैल 28 -- नोएडा। एशियाई योगासन खेल चैंपियनशिप के बेहतर आयोजन के लिए गौतमबुद्धनगर योगासन संघ को सोमवार को सम्मानित किया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रतियोगिता रविवार को समाप्त हुई। प्रतियोगिता समापन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल ने आयोजन स्थल प्रमुख अमित सिंह को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। इनके अलावा गौतमबुद्धनगर जिला योगासन संघ के अमर चौहान और चंद्रमणि शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...