बहराइच, मई 23 -- बहराइच। शहर के किसान पीजी कॉलेज में बेहतर अध्यापन कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रबंध समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबंध सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत व लगन के सहारे महाविद्यालय शिक्षा, अनुशासन समेत हर चुनौतियों का बेहतर ढंग से सामना कर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ संदीप कुमार मिश्र, शशिकांत, विनीत कुमार, अरविंद कुमार, बालगोविंद, डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी, सुमित श्रीवास्तव, रूपचंद्र व दीपेंद्र कुमार की ओर से महाविद्यालय के शिक्षण कार्य के साथ विभिन्न परीक्षाओं में भी अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन किया है। शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संजीव सिंह, प्रोफेसर विनय सक्सेना,डॉ नीरज मिश्र,रजवंत सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...