छपरा, जुलाई 19 -- मांझी। मांझी के दलन सिंह उत्क्रमित उच्च विद्यालय के कार्यालय कक्ष में शनिवार को आयोजित समारोह में बीते दिनों सम्पन्न मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले टॉपर्स छात्रों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा पलक कुमारी,प्रभात कुमार तथा ममता कुमारी को प्रमाणपत्र व मोमेंटो आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक सुनील कुमार,सुजीत कुमार माथुर,धर्मेन्द्र कुमार गिरी,कुमारी आकांक्षा,निशा श्रीवास्तव तथा रणजीत कुमार सिंह लिपिक आदि भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...