हाथरस, मई 18 -- फोटो 41 एमएलडीवी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह एमएलडीवी पब्लिक इंटर कालेज में शनिवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एमएलडीवी कालेज की इंटरमीडिएट की छात्रा सुरभि सिंह ने जिला टॉप किया। जिसको कालेज प्रबंध तंत्र ने विशेष सम्मान से नवाजा। विद्यालय की छात्रा सुरभि ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 98.6 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टॉप कर गौरव बढ़ाया। द्वितीय स्थान पर लक्ष्य वार्ष्णेय ने 94.4, तृतीय स्थान पर तमन्ना शर्मा ने 91.8, चतुर्थ स्थान पर प्राची शर्मा ने 91.00 एवं पंचम स्थान पर प्राची पाठक ने 90.60 फीसद अंक हासिल किये। हाईस्कूल परीक्षा में प्राची प्रथम स्थान, देवांश गुप्ता द्वितीय स्थान, अक्षत भारती तृतीय स्थान, छवि वार्ष्णेय चतुर्थ स्थान एवं जानवी सिंह ने पंचम स्थान प्राप्त किय...