बाराबंकी, जनवरी 30 -- बाराबंकी। राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चंदौली का 30वां स्थापना दिवस व वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एमए हिंदी विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा किरन यादव व सैय्यद जैनल आब्दीन जाफरी, शिक्षाशास्त्र में विश्वास कुमार मिश्रा, राजनीतिशास्त्र में अभिजीत सिंह, समाजशास्त्र में कामिनी रावत, बीए तृतीय वर्ष में सीमा यादव, बीकॉम तृतीय वर्ष में अल्का मौर्या को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सचिव प्रबंधक भारत सिंह यादव, अध्यक्ष डॉ आरडी यादव, प्राचार्य डॉ. बिलाल अहमद खान, सोनम यादव, जीजीआईसी देवा की प्रधानाचार्य डॉ. सुविद्या वत्स आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...