मैनपुरी, जून 1 -- एसबीआरएल मैनपुरी प्रीमियर वालीबॉल लीग के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। प्रकाश टाइगर्स, पैराडाइज वॉरियर, यूएस मैमोरियल योद्धा व लॉर्ड कृष्णा एकेडमी ने बेहतर अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्रिश्चियन मैदान में शनिवार शाम 7 बजे से तीसरे दिन के मैच शुरू हुए। पहले मैच का शुभारंभ एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील भदौरिया व क्रिकेट संघ के सचिव बीडी शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। एसबीआरएल एकेडमी के निदेशक अनुपम गुप्ता एडवोकेट ने मैचों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। पहले मुकाबले में लार्ड कृष्णा एकेडमी ने यूएस मेमोरियल योद्धा को 2-0 के अंतर से परास्त किया। दूसरे मैच में प्रकाश टाइगर्स ने पैराडाइज वॉरियर को 2-1 पराजित किया। तीसरे मैच में यूएस मेमोरियल योद्धा ने जय बाबा को...