प्रयागराज, नवम्बर 2 -- प्रयागराज, संवाददाता। एनसीजेडसीसी की ओर से पहली बार प्रदेश के नाट्य कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पांच दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 28 नवंबर तक एनसीजेडसीसी के प्रेक्षागृह में होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है। आवेदन पत्र केंद्र के कार्यालय से लिया जा सकता है या फेसबुक पेज व वेबसाइट से अपलोड भी किया जा सकता है। एनसीजेडसीसी के निदेशक सुदेश शर्मा के अनुसार प्रतियोगिता में केवल उप्र के कलाकार ही भाग ले सकते हैं। नाटक की अवधि अधिकतम 20 मिनट होगी। आवेदन के साथ तैयार नाटक की एक प्रति संलग्न करनी होगी। प्राप्त आवेदनों की जांच चयन समिति की ओर से किया जाएगा। उत्कृष्ट नुक्क्ड़ नाटक को नकद पुरस्कार प्रदान किय...