अल्मोड़ा, मई 4 -- बेहतरीन ड्यूटी का निर्वाहन करने पर मंडलीय कमांडेंट ललित मोहन जोशी शनिवार को रानीखेत के चार होमगार्ड जवानों को सम्मानित किया है। उन्होंने यह सम्मान उन्हें यहां होमगार्ड जवानों की बैठक में दिया। मंडलीय कमाडेंट ललित मोहन जोशी, जिला कमांडेंट नितिन काकरेवाल, वैतनिक निरीक्षक जितेंद्र सिंह भाटिया तथा प्लाटून कमांडर विनोद चंद्र फुलारा ने यहां नगर रानीखेत, ग्रामीण ताडीखेत, भिकियासैण, स्याल्दे, सल्ट, चौखुटिया द्वाराहाट प्लाटूनों के होमगार्ड जवानों की बैठक ली। इसमें वर्दी और टर्नआउट बेहतर रखना, ईमानदारी से ड्यूटी करने, पुलिस ड्यूटी में सतर्कता बरतने, प्रशासन ड्यूटी का निर्वहन करने और कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। होमगार्ड जवानों की ड्यूटी संबंधी व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा निराकरण का आश्वासन दि...