रुद्रपुर, जून 26 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने गुरुवार को ग्राम बरा पहुंच कर राठौर परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान बेहड़ ने ऊधमसिंह नगर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। बीते बुधवार हल्द्वानी में कार नहर में गिरने से राठौर परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी। बीते रविवार राकेश कुमार पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम बरा की पत्नी रमा देवी ने एसटीएच हल्द्वानी में एक नवजात को जन्म दिया था। बीते बुधवार राकेश व परिवार के अन्य सदस्य जच्चा, बच्चा को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से डिस्चार्ज कराकर वापस लौट रहे थे। अस्पताल से कुछ दूरी पर उनकी कार उफनाती नहर में जा गिरी। हादसे में राकेश, कमला देवी, नीतू देवी व दो दिन के नवजात की मौत हो गई थी। गुरुवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने कांग्रेसियों के साथ ग्राम बरा पहुंचकर पीड़ित प...