रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- किच्छा। ठंड के प्रकोप को देखते हुए विधायक तिलकराज बेहड़ ने लालपुर नगर पंचायत में स्वच्छता कर्मियों को गर्म जैकेट वितरित कीं। इस दौरान बेहड़ ने कहा कि स्वच्छता कर्मी समाज की नींव हैं। कड़ाके की ठंड, बरसात और भीषण गर्मी में भी वे नगर को स्वच्छ रखने का कार्य करते हैं। उनकी सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं का ध्यान रखना सरकार और समाज दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दौरान लालपुर कांग्रेस नगर अध्यक्ष नरेश खुराना, जिला पंचायत सदस्य गुरदास कालड़ा, रणजीत सिंह, कैलाश जोशी, हाजी शरीफ, श्रीराम शर्मा, मेजर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...