रुद्रपुर, जून 18 -- शांतिपुरी, संवाददाता। बुधवार को विधायक तिलक राज बेहड़ ने शांतिपुरी में विधायक निधि व अन्य मदों से निर्मित करीब 50 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। बेहड़ ने कहा कि विकास को अपनी विस क्षेत्र के हर गली मोहल्ले तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है। वह दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने का भरोसा दिया। लोकार्पण के दौरान पाठक गांव निवासी बच्ची सिंह धामी ने कहा कि शिलापट में अधिक दूरी दिखाने के बावजूद मौके पर आधी सड़क ही क्यों बनी है। इस कारण इसे पूरा नहीं किया गया। जिस पर विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि शिलापट पर सड़क की लंबाई संबंधित ठेकेदार ने गलत दर्ज की है। बावजूद इसके जल्द ही अग्रिम बजट में इसे पूरा कर दिया जाएगा। इस दौर...