रुद्रपुर, मई 1 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलक राज बेहड़ ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं और विकास योजनाओं पर चर्चा की। बेहड़ ने धौराडाम में बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाए जाने की मांग की। गुरुवार को एक बयान में बेहड़ ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में धामी से मिलकर कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के 23 साल बाद धौराडाम क्षेत्र को उत्तराखंड में शामिल नहीं किया गया है। जिसके कारण वहां रहने वाले सैकड़ों परिवार प्रभावित हो रहे हैं। जबकि धौराडाम क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य सरकार मछली पालन का कार्य भी करवाती है। धौराडाम क्षेत्र में बसे लोग ग्राम प्रधान के साथ विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं। धौराडाम उत्तर प्रदेश के अधीन होने के कारण वहां के निवासियों को मालिकाना हक भी...