रुद्रपुर, फरवरी 22 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने शुक्रवार को देहरादून में बजट सत्र में नियम 300 की सूचना के तहत निकायों में तैनात कर्मचारियों का मुद्दा उठाया। बेहड़ ने कहा कि उत्तराखंड निकायों में तैनात संविदा, आउटसोर्स और दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मचारी पिछले 15-20 वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है। कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं। शहरी विकास निदेशालय के निदेशक ने 30 नवंबर 2024 को प्रदेश की समस्त निकायों में शासन की बिना अनुमति के कार्यरत संविदा, आउटसोर्स, समिति और दैनिक वेतन पर तैनात कर्मचारियों को चिह्नित कर हटाये जाने के लिए निकायों को आदेश दिया था। जबकि इन कर्मचारियों को शहर की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और कार्यालय की आवश्यकता को देखते हुए पालिका बोर्ड की सहमति से रखा ग...