रुद्रपुर, मई 19 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य योजना के अंतर्गत 1.68 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। सोमवार को विधायक बेहड़ ने 82.13 लाख की लागत से बनने वाले 2.17 किमी इंद्रपुर लिंक मार्ग, 44.07 लाख से बनने वाले डेढ़ किमी कनकपुर- प्रतापपुर मार्ग, 42.37 लाख से बनने वाले डेढ़ किमी. नारायणपुर आम्बेडकर द्वार से नारायणपुर कोठा मार्ग का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस दौरान बेहड़ ने ग्राम प्रतापपुर कॉलोनी मंदिर में हॉल और छठ घाट सीढ़ी का निर्माण, ग्राम इंदरपुर में छठ घाट का निर्माण, ग्राम नारायणपुर कोठा में छठ घाट और श्मशान घाट में निर्माण कार्य, ग्राम नारायणपुर सुंदर कॉलोनी में मंदिर की गुमटी का निर्माण, कनकपुर शिव मंदिर...