रुद्रपुर, मई 24 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने बरसात के मौसम से पहले संबधित विभागों के सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक कर नालों व नहरों की सफाई के साथ शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मंथन किया। बेहड़ ने बताया कि वह किच्छा शहर में सीवरेज तथा ड्रेनेज का प्लान के लिए डीएम के साथ बैठक करेंगे। शनिवार को विधायक बेहड़ के कार्यालय पर आयोजित बैठक में लोक निर्माण, सिंचाई, नगर पालिका, विद्युत, नेशनल हाईवे, जल संस्थान विभाग से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। बैठक में यूपी सरकार के अधीन बंद पड़ी बड़ी नहर की सफाई के लिए बेहड़ ने सिंचाई विभाग ईई बरेली नवीन कुमार से वार्ता कर एक सप्ताह के भीतर नहर सफाई कराये जाने पर जोर दिया। बेहड़ ने नेशनल हाईवे पर जलनिकासी के लिए एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर शीध्र निस्तारण करने की बात कही। बेहड़ ने नग...