रुद्रपुर, जनवरी 20 -- खटीमा,संवाददाता। पंजाबी महासभा की बैठक का आयोजन गुरुद्वारा सिंह सभा में हुईं। बैठक में पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ के पुत्र पार्षद सौरभ राज के ऊपर हुए कातिलाना हमले के कड़ी शब्दों में निन्दा की गई। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। अध्यक्ष विजय आरोरा एवं महामंत्री हरीश बत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यदि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो पंजाबी महासभा आंदोलन को बाध्य होगी। उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को आरोपियों को पकड़ने के संबंध में ज्ञापन भेजा। पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज बाधवा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपराधियों को पकड़ने की मांग की है। बैठक में कोषाध्यक्ष जितिन ग्रोवर, रोहित छावड़ा, रविन्दर रैना, बिट्टू ग्रोवर, ललित ...