रुद्रपुर, मई 2 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड और अवैध खनन में लिप्त वाहनों के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ओवरलोड डंपर यमराज बनकर कई लोगों की जिंदगी लील चुके हैं। उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ शनिवार को रुद्रपुर में सुबह 11 बजे से एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को विधायक बेहड़ ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। आरोप लगाया कि ओवरलोड को लेकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में पुलिस और आरटीओ की भूमिका संदिग्ध है। एन्ट्री के नाम पर ट्रक वालों से लाखों रुपये लिए जा रहे हैं। आम जनता के पैसों से बनी सड़कें टूट रही हैं। कार्यदायी संस्था का कहना है कि हैवी ट्रैफिक होने के कारण सड़कें टूट रही हैं। उनके पास मरम्मत के लिए बजट नहीं है। लालपुर-नगला ...