सहारनपुर, जनवरी 14 -- कस्बे के उत्तम पैलेस में आगामी 17 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल हिन्दू सम्मेलन को लेकर आज उत्तम पैलेस परिसर में भूमि पूजन एवं झंडा चढ़ाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बेहट क्षेत्र के सभी जाति-वर्गों से जुड़े हिन्दू सम्मेलन समिति के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। उपस्थित लोगों ने प्रत्येक हिन्दू परिवार से 17 जनवरी को आयोजित विशाल हिन्दू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया। इस दौरान बेहट जिला प्रचारक अनिल कुमार एवं बेहट नगर पंचायत चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी संजीव कर्णवाल बॉबी ने संयुक्त रूप से कहा कि हिन्दू समाज की एकता, समरसता और संगठन शक्ति को मजबूत करने के उद्देश्य से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार...