मेरठ, दिसम्बर 1 -- बेहट, संवाददाता। तीन अलग अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां से एक को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पहला हादसा रविवार शाम करीब 8 बजे दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर स्थित गांगरोह नदी के पुल के पास हुआ। कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव साढौली कदीम निवासी ओमप्रकाश का 23 वर्षीय बेटा विपिन कस्बे में टाइल पत्थर घिसाई का काम कर गांव लौट रहा था। हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे लेकर सीएचसी बेहट पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा हादसा भी हाईवे स्थित गांव मीरगढ़ के निकट हुआ है। गांव गंदेवड निवासी मुरली बाइक से घर जा रहा था। हाईवे ...