सहारनपुर, सितम्बर 15 -- सहारनपुर। बेहट कस्बे में रविवार को कुत्तों ने हमला कर बच्चे समेत 10 लोगों को हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। कुत्तों को न पकड़ने पर लोगों पर लोगों में नगर पंचायत के प्रति आक्रोश है। रविवार को कुत्तों ने बेहट में अलग अलग स्थानों पर हमला कर 10 लोगों को काट लिया। कुत्तों के हमले में 3 वर्षीय उमर पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला कस्साबान, 17 वर्षीय अस्मत पुत्र अमीर अहमद निवासी लोहारान, 15 वर्षीय रजी पुत्र रफीक अहमद निवासी मोहल्ला कस्साबान तथा मोहल्ला सड़कपार रिश्तेदारी में आए उत्तराखंड के 43 वर्षीय अब्दुल गफूर और इसी मोहल्ले के जाबिर पुत्र अय्यूब, अमित कुमार, नवाब पुत्र निसार समेत 10 लोग घायल हो गए। परिवार वालों ने घायलों को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। कस्बेवासियो...