सहारनपुर, दिसम्बर 30 -- कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कस्बे से बिजली के सामन से लदे कैंटर को चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। बता दे कि विगत 5 दिसंबर की रात को कस्बे की इंदिरा कालोनी निवासी अब्दुल कादिर पुत्र यासीन का बिजली के सामान से लदा कैन्टर चोरों ने चोरी कर लिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कैंटर की तलाश शुरू की थी। मंगलवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कैंटर चोरी करने वाले लोग क्षेत्र में घूम रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ग्राम पिठौरी जाने वाले रास्ते से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर कैंटर में लदे बि...