सहारनपुर, अगस्त 16 -- कस्बे सहित देहात क्षेत्र में यौमे आजादी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। शिक्षण संस्थानों में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए गए। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम ने ध्वजारोहण क़िया। कोतवाली में सीओ मुनीष चंद्र ने ध्वजारोहण कर देश के शहीदों को नमन किया। मौहल्ला महाजनान स्थित कलावती शकुंतला देवी शिशु मंदिर, जनता इंटर कॉलेज में प्रबंधक अजय जैन ने ध्वजारोहण किया। एसडीएम बेहट, ब्रिजेश जैन, प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद, वरिष्ठ भाजापा नेता अनिल सिंघल, राकेश गाबा, वशिष्ठ गुप्ता, हरपाल सिंह, शिव कुमार, ऋषिपाल, अरुण कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...