सहारनपुर, जुलाई 10 -- दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार विद्युत कर्मी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने पुलिस को हादसे की तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। हादसा बुधवार देर रात करीब 8:30 बजे हाईवे पर स्थित केवीएम इंटर कॉलेज दाऊदपुरा के पास हुआ है। कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव मांझीपुर निवासी विजय सिंह का 36 वर्षीय बेटा रोहित सैनी देहात कोतवाली के गांव घुन्ना स्थित उप विद्युत केंद्र पर एसएसओ के पद पर तैनात था। बुधवार को रोहित ड्यूटी कर बाईक से वापस अपने गांव लौट रहा था, हाईवे पर गांव दाऊदपुरा के पास पहुंचे ही सामने से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर हुई कि बाईक क्षतिग्रस...