बदायूं, मई 30 -- तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहटा सुपर इंडियन ने बेहटा चैंपियन टीम को 12 रनों से हराकर मैच जीत लिया। बेहटा चैंपियन के कप्तान कौशिक पुरी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। पहले खेलते हुए बेहटा सुपर इंडियन टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 76 रनों का स्कोर बनाया। 77 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी बेहटा चैपिंयन टीम आठ विकेट खोकर मात्र 65 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रामकृष्ण को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर शुभम पूरी ,शोभित पुरी ईशु मिश्रा, लालमन कोहली, समोदपुरी, नीरेश पुरी, सुमित गुप्ता, अंकित शर्मा, पुलकित गुप्ता, मोनू गुप्ता, कृष्ण कन्हैया, संदीप पुरी, विकास, प्यारे मियां आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...