लखनऊ, अक्टूबर 7 -- बीकेटी के बेहटा व कुर्सी रोड में 13 लोग बिजली चोरी में पकड़े गये। जांच में सभी घरों में कटिया लगाकर एसी-कूलर चल रहे थे। विभाग ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। लेसा ने बीकेटी डिवीजन में चेकिंग अभियान चलाया। एक्सईएन पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम बेहटा गांव व कुर्सी रोड पहुंची। इस दौरान कई घरों में कटिया लगाकर बिजली चोरी हो रही थी। बिजलीकर्मियों के पहुंचते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग घर की छत व छज्जों से कटिया हटाने लगे, लेकिन एक्सईएन के निर्देश पर जेई ने सभी की वीडियोग्राफी कर ली। इसके बाद कर्मचारियों ने सभी अवैध कनेक्शन काट दिए। जूनियर इंजीनियर ने बिजली चोरी में अमजद हुसैन, नफीशा बानो, रिंकू मौर्या, मोहम्मद गुफरान, मोहम्मद मुबस्सिर खान, आशा, तलजीम, मोहम्मद विलाल, मोहम्मद रईस, आदिल, मो. रिजवान, मो. नस...