बदायूं, मई 18 -- तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में चल रहे बीजीपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहटा ब्लू कैप्स और बेहटा सुपर इंडियन टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें बेहटा ब्लू कैप्स ने बेहटा सुपर इंडियन को पांच विकेट से मैच हरा दिया। बेहटा ब्लू कैप्स के कप्तान राजा वार्ष्णेय ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेहटा सुपर इंडियन के टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनकी टीम 114 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें रामकिशन ने 12, शिवम ने 14, अनुभव ने 16, नोबिता ने 13 रन बनाए। बेहटा ब्लू कैप्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवित और अरुण ने तीन-तीन, शिवम ने एक विकेट लिया। इसके जवाब में 115 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी ब्लू कैप्स की टीम ने 11वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें मनीष वार्ष्णेय ने 31, रवित शर्मा...