बदायूं, मई 31 -- तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में चल रहे बीजीपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को बेहटा पॉवर हिटर और भिलौलिया लायंस की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें बेहटा पॉवर हिटर ने भिलौलिया लायंस की टीम को 10 रनों से हरा दिया। बेहटा पॉवर हिटर के कप्तान राजीव पुरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए उनकी टीम ने निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट खोकर 94 रनों का स्कोर बनाया। 95 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी भिलौलिया लाइंस के सारे खिलाड़ी 83 रन बनाकर ढेर हो गए। बेहटा पॉवर हिटर टीम को 10 रनों से विजयी घोषित किया गया। टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी गौरव मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर शुभम पुरी, शोभित पुरी, राधाकृष्ण गुप्ता, छोटेलाल कश्यप, सोहनलाल मौर्य, सुमित गुप्ता, पुलकित गुप...