लखनऊ, सितम्बर 5 -- गुड़ंबा के बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में घायल नदीम ने भी ने भी शुक्रवार को ट्रॉमा में दम तोड़ दी। हादसे में तीन लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं, पुलिस ने दोपहर में मुख्य आरोपी टीनू उर्फ अली अहमद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम अब अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इसके साथ ही गांव में बारूद सप्लाई करने वाले पटाखा कारोबारियों का नेटवर्क खंगाल रही है। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक दोपहर में टीनू गांव में छिपते छिपाते पहुंचा था। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी बेहटा हरिओम पटेल और अन्य ने एक मकान में छापेमारी की तो टीनू भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। अब तक इस मामले में दो मुकदमे दर्ज हुए हैं। हादसे के दिन रविवार को मलबे में दबने से आलम और उसकी पत्नी की मौत हो ...