बदायूं, जून 7 -- बिल्सी। गांव बेहटा गुंसाई में आयोजित बीजीपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को बेहटा चैलेंजर्स और पावर हिटर टीम के मध्य फाइनल मैच खेला गया। इसमें बेहटा चैलेंजर्स ने पावर हिटर टीम को तीन विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया। पावर हिटर टीम के कप्तान राजीव पुरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 102 रन बनाकर आल आउट हो गई। इसके बाद 103 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बेहटा चैलेंजर्स की टीम के कप्तान चंदपाल उर्फ चंदू ने 30, ध्रुव ने 12, अशोक ने 16, तेजेंद्र ने 10 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार बेहटा चैलेंजर्स टीम को तीन विकेट से विजय घोषित किया गया। इस मौके पर संदीप पुरी, देव गुप्ता, लालमन कोहली, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...