बदायूं, मई 17 -- तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में शुरू हुए बेहटा गुंसाईं प्रीमियर लीग (बीजीपीएल) का पूर्व जिपं सदस्य ममता शाक्य ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। आयोजक शिवम पूरी समेत उनकी टीम ने उनका स्वागत किया। पहला मैच बेहटा चैंपियंस एवं बेहटा दिल्ली टाइगर के मध्य खेला गया। जिसमें बेहटा चैंपियंस ने दिल्ली टाइगर को पांच रनों से हरा दिया। दिल्ली टाइगर के कप्तान आयुष वार्ष्णेय ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बेहटा चैंपियंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन बनाए। इसमें आर्यन ने 16, कप्तान कौशिक पुरी ने 12, गौरव ने 38, मॉनिश सिद्दीकी ने 15 रन का योगदान दिया। इसके बाद 126 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी दिल्ली टाइगर ने निर्धारित 12 ओवर में 121 रनों पर आल आउट हो गई। बेहटा चैंपियंस टीम को पांच रनों स...