बदायूं, अक्टूबर 9 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई की रायसती रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की शोभायात्रा सुंदर झांकियों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में बाहर से आए कलाकारों ने अपने करतब दिखाएं। काली अखाड़ा के कलाकारों ने जोरदार प्रदर्शन किया। शोभायात्रा रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर में मेन चौराहा, साहू तिराहा, ठाकुर द्वारा, जाटब बस्ती, रायसती मोहल्ला से होकर तांगा स्टैंड, मोहल्ला सम्राट अशोक नगर, जूनियर हाईस्कूल से खाटू श्याम मंदिर वापस होकर मेला ग्राउंड में समाप्त हो गई। शोभायात्रा में भगवान राम के अलावा लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न, हनुमान, गुरु विश्वामित्र, गणेश जी, हनुमान जी, शंकर जी, माता पार्वती, शेरावाली, राधा कृष्णा की झांकियां शामिल रही। इसको सफल बनाने में अध्यक्ष कांतीदेवी, योगेश ...