सीतापुर, जुलाई 17 -- तंबौर, संवाददाता। ब्लॉक बेहटा की ग्राम सभा शाहपुर में मनरेगा से होने वाले कार्यों में जिम्मेदारों की अनदेखी से धांधली बरती जा रही है। गांव में होने वाले कामों में अलग अलग मास्टर रोल पर एक ही फोटो अपलोड होने के साथ ही महिला श्रमिकों की हाजिरी के बावजूद भी पुरुष श्रमिकों की फोटो अपलोड का खेल खूब खेला जा रहा है। 14 जुलाई सोमवार को बेहटा ब्लॉक की ग्राम सभा शाहपुर में तीन कामों पर 25 मस्टर रोल पर 203 श्रमिकों की हाजिरी लगी थी। जिनके बीरबाबा के पास अंबिका के खेत से विक्रम के खेत तक बंधा निर्माण कार्य पर जारी हुए मास्टर रोल संख्या 5925 पर एक श्रमिक, 5966 पर 10 श्रमिकों में दो महिला, 5967 में 10 श्रमिक, 5968 में 10 श्रमिकों, 5969 और 5970 में 10-10 श्रमिक, 5971 में 10 में एक महिला, 5972 में तीन में एक महिला और शिवभगवान के खेत ...