हरदोई, दिसम्बर 19 -- हरदोई। बेहटागोकुल उपकेंद्र क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जबसे सर्दी का मौसम शुरू हुआ है तब से 24 घंटें में अधिक से अधिक दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पाती है। सैदपुर, टोंडरपुर, सलेमपुर, बेहटा गोकुल, सिकंदरपुर बाजार, कोठिला सरैंया, अटवा, असिगांव सहित दर्जनों गांवों का यही हाल है। विद्युत उपभोक्ता अर्पित सिंह ने बताया लाइनमैन व जेई सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के मोबाइल अक्सर स्विच ऑफ रहते हैं। मामले की जानकारी के लिए बेहटा गोकुल विद्युत उपकेंद्र के जेई के सीयूजी नंबर पर फोन किया गया तो वो स्विच ऑफ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...