हरदोई, मार्च 8 -- हरदोई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बेहंदर के खंड शिक्षा अधिकारी रतनलाल सिंह को आरोप पत्र जारी किया है। इसमें उनसे सात दिन में जवाब मांगा है। बीएसए ने जारी आरोप पत्र में कहा है कि विभिन्न शिकायतीपत्रों से शिकायत मिली है कि बीआरसी में कार्यरत कर्मचारी किसी भी काम को करने के एवज में पैसे की मांग करते हैं। लिपिक ज्ञानेंद्र को निलंबित किया गया। उनके खिलाफ कई जनप्रतिनिधियों ने भी पत्र दिए, जिसकी जांच चल रही है। बावजूद बीईओ ने उक्त कर्मचारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इससे इतनी खराब स्थिति उत्पन्न हुई कि कर्मचारी को निलंबित करना पड़ा। बीएसए के अनुसार, 21 दिसंबर को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने स्कूलों में कई कमियां पाईं। कई स्कूलों में शिक्षक बिना पूर्व सूचना के गायब मिले। एमडीएम पंजिका पर वास्तविक उपस्थित...