अल्मोड़ा, अक्टूबर 4 -- राष्ट्रीय दृष्टि हीन उपशाखा अल्मोड़ा की मासिक बैठक हुई। इसमें अंतरराष्ट्रीय सफेद छड़ी दिवस संघ के कार्यालय में ही मनाने का निर्णय लिया। कहा कि बेस अस्पताल अल्मोड़ा में पुनर्वास केंद्र के संचालन को जल्द डीएम को ज्ञापन देंगे। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य चंद्रमणी भट्ट ने कहा कि एसके रुंगटा को अंतरराष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अध्यक्ष चुने जाने पर होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सदस्य 15 अक्तूबर तक संघ के कार्यालय में अपनी सहमति दर्ज करा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...