श्रीनगर, अगस्त 6 -- उत्तरकाशी के धराली गांव एवं अन्य क्षेत्रों में दैवीय आपदा को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के टीचिंग बेस चिकित्सालय को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य आसुतोष सयाना ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण लगातार घटनाएं घटती जा रही हैं। ऐसे में बेस चिकित्सालय श्रीकोट चार जनपदों का सबसे बड़ा चिकित्सालय होने के नाते यहां घायलों के आने की संभावनाएं अधिक हैं। ऐसे में चिकित्सालय में कार्यरत सभी संकाय सदस्य, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट व इन्टर्न चिकित्सक व कार्मिकों का कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...