हल्द्वानी, फरवरी 3 -- हल्द्वानी। बेस अस्पताल हल्द्वानी में सोमवार को मरीजों की जबरदस्त भीड़ रही। जहां रजिस्ट्रेशन काउंटर में मरीजों की लंबी भीड़ थी वहीं दवा वितरण केंद्र की लाइन भी लंबी रही। मरीज के अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचे मरीजों के चलते अस्पताल पूरी तरह से खचाखच भर गया। वाहनों की संख्या कितनी ज्यादा थी कि मरीजों को अस्पताल के भीतर पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। अस्पताल में पुराने और कंडम वाहनों के जगह-जगह पर खड़े होने से समस्या और बढ़ गई है मामले में बेस अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के के पांडे ने बताया कि कबाड़ हो चुके वाहनों को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि वाहनों की पार्किंग में दिक्कत ना आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...