श्रीनगर, फरवरी 12 -- बेस चिकित्सालय श्रीकोट में कार्यरत कर्मचारी, डॉक्टर, मरीज, तीमारदारों और पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अब भविष्य में पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीकोट में साढ़े तीन लाख लीटर का पानी का टैंक बनवाया जा रहा है जिससे आने वाले समय में बेस अस्पताल परिवार को पानी की समस्या नहीं होगी। डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि बेस अस्पताल के लिए पहले ढाई लाख लीटर के दो टैंक अलग-अलग बने हुए थे जिनसे बेस अस्पताल के मरीज, कर्मचारी आदि के लिए पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही थी। बताया कि टैंक के बनने से शीघ्र ही बेस अस्पताल से संबंधित सभी लोगों को पानी की समस्या नहीं रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...