श्रीनगर, जून 4 -- बेस अस्पताल में कार्डियो ओपीडी में 35 मरीजों का उपचार हुआ श्रीनगर, संवाददाता राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस चिकित्सालय, श्रीनगर में अब हर माह दो दिन कार्डियो की ओपीडी मरीजों की सुविधा के लिए शुरु हो गयी है। बुधवार को कार्डियो ओपीडी में पहले दिन दूर-दराज से पहुंचे 35 मरीजों का कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप मालविया ने चेकअप किया। मरीजों को परामर्श कर दवा दी गई, जबकि 20 से अधिक मरीजों का कार्डियो इको तथा 30 मरीजों की ईसीजी की गई। कार्डियोलॉजिस्ट ओपीडी शुरु करने से मरीजों को राहत मिली है। डॉ मालविया का कहना था कि माह में दो दिन ओपीडी लगे तो उन्हें चेकअप व परामर्श के लिए देहरादून या फिर ऋषिकेश नहीं जाना पड़ेगा। बताया कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर कार्डियो ओपीडी की शुरुआत की गई है ताकि गढ़वाल के कई जिलों के लो...