हल्द्वानी, अप्रैल 27 -- हल्द्वानी। बेस अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर पिछले करीब 10 दिन से ताला लगा हुआ है। गेट बंद होने से अस्पताल में एंबुलेंस प्रवेश नहीं कर पा रही हैं। इस कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बीचों-बीच स्थित बेस अस्पताल में करीब प्रतिदिन 900 से ज्यादा की ओपीडी है। अस्पताल के डॉक्टर, कर्मचारी व ओपीडी मरीजों के वाहनों से अस्पताल के दोनों गेट के रास्ते पूरी तरह से पैक रहते हैं। हालत यह है कि अस्पताल के भीतर चार पहिया तो क्या छोटे दो पहिया वाहनों को मोड़ना तक मुश्किल हो जाता है। वहीं अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर बीते करीब 10 दिनों से ताला लगा हुआ है। ताला लगने की वजह गेट के ठीक सामने के छज्जे में प्लस्तर किया जाना है। गेट के बंद होने के कारण अस्पताल के भीतर एंबुलेंस प्रवेश नहीं कर पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...