नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- ज्यादातर लैपटॉप 15 इंच स्क्रीन साइज में आते है, लेकिन जब आप एडिटिंग या फिर गेमिंग का जैसे टॉक्स करते हैं, तो लैपटॉप के मुकाबले मॉनिटर बेहतर होगा, क्योंकि यह न सिर्फ स्क्रीन साइज में बड़े होते हैं, बल्कि इसमें ज्यादा बेहतर ब्राइटनेस, कलर्स और रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। हालांकि इन मॉनिटर की कीमत ज्यादा होती है, लेकिन अमेजन से आप सस्ते में मॉनिटर खरीद सकते हैं। इन मॉनिटर को उनकी वास्तविक कीमत से बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है... यह एक हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग के लिए बेस्ट चॉइस है। इसमें स्मूथ, इमर्सिव और हाई-रिफ्रेश गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है। यह मॉनिटर 27 इंच WQHD VA पैनल कर्व्ड डिस्प्ले, 1500R कर्वेचर और 180Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है, जो गेमिंग को और भी रियलिस्टिक और लैग-फ्री बनाता है। यह एक बजट सेगमेंट व...