नई दिल्ली, मई 25 -- साड़ी पहनने का मन हो लेकिन मैचिंग ब्लाउज ना रहे तो सारा मूड खराब हो जाता है। लेकिन मैचिंग का ब्लाउज नहीं है तो परेशान हो कर टेलर या बुटीक पास दौड़ने की जरूरत नहीं है। बल्कि अपनी आलमारी से सही कलर कॉम्बिनेशन के ब्लाउज को साड़ी के साथ मैच करके पहन लें। जान लें कौन सी साड़ी के साथ कौन से कलर का ब्लाउज कंट्रास्ट होकर भी खूबसूरत दिखेगा।लाल ब्लाउज लाल रंग का ब्लाउज अगर पास में है तो इसके साथ पिंक, ग्रीन, व्हाइट, क्रीम कलर की साड़ियों को आराम से पहन सकती हैं। नीले रंगे कुछ शेड्स भी लाल रंग के ब्लाउज के साथ खूबसूरत दिखते हैंऑरेंज ब्लाउज अगर ऑरेंज कलर का ब्लाउज पास में है तो इसके साथ ग्रीन, ब्लू, पिंक या व्हाइट कलर की साड़ी के शेड्स आराम से चल जाते हैं और सुंदर लुक देते हैं।ग्रीन ब्लाउज अगर आपके पास ग्रीन कलर का ब्लाउज है तो इस...