नई दिल्ली, मार्च 18 -- भारतीय टेलिकॉम मार्केट में उपलब्ध अलग-अलग ऑपरेटर्स में से BSNL के प्लान्स सबसे सस्ते हैं और कंपनी Jio, Airtel या Vodafone Idea (Vi) के मुकाबले कम कीमत पर ज्यादा बेनिफिट्स दे रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 500 रुपये से सस्ता एक प्लान मौजूद है, जो पूरे 80 दिनों तक डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे देता है। अफॉर्डेबल प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स की बात हो तो BSNL की ओर से एक सस्ता प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिसमें रोज का खर्च 6 रुपये के करीब आता है। यूजर्स के लिए यह प्लान 485 रुपये कीमत का है और पूरे 80 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसमें डाटा के साथ कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स सभी मिलते हैं। प्लान बार-बार रीचार्ज के झंझट से छुट्टी देता है। यह भी पढ़ें- Jio ने 90 दिनों के लिए FREE कर दी ये OTT सेवा, Airtel और Vi यूजर्स...